प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दरखी चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 के तहत दिनंाक 26 नवम्बर 2023 तक पेराई किये गये गन्ने का भुगतान मूल्य 10.18 करोड़ रूपये कृषकों के खाते में भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख पी0एन0 सिंह ने बताया कि चीनी मिल आने वाले दिनांें में अन्य तिथियों में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान क्रमानुसार करती रहेगी।
इकाई प्रमुख सिंह ने कृषकों से अपील किया है कि चीनी मिल को साफ-सुथरा व ताजा गन्ना आपूर्ति करें। इसमें किसान व मिल दोनों का हित है। अतः किसान बन्धु चीनी मिल के सफल संचालन में सहयोगी बनें। साथ ही वसन्तकालीन गन्ना बुआई के लिए किसान बन्धु अपना स्वयं का सी0ओ0 15023 एवं सी0ओ0 0118 गन्ना बीज रोककर रखें एवं अधिक से अधिक क्षेत्रफल में अगेति प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *