बड़े बकायादारों पर चला प्रशासन का डंडा, ₹10 लाख से अधिक की वसूली के लिए कुर्की अभियान

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक और तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, नवाबगंज में 7 बकायेदारों की संपत्तियों पर चला बुलडोजर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

नवाबगंज (31 जुलाई :
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, शाखा नवाबगंज ने तहसील प्रशासन की मदद से गुरुवार को उन बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जिन्होंने ₹10 लाख से अधिक की बैंक राशि बकाया छोड़ रखी थी। नायब तहसीलदार जय शंकर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए कुर्की अभियान के तहत कुल 7 बड़े बकायादारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्यवाही की गई।

इस अभियान के दौरान थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह द्वारा पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया, जिससे कार्यवाही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से पूरी की जा सकी।

अभियान की सफलता में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार, मुख्य प्रबंधक देवव्रत गुप्ता, अधिकारी सुधाकर झा, राजस्व विभाग के अमीन व लेखपाल, रिकवरी एजेंसी, तथा पुलिस विभाग की भूमिका सराहनीय रही। कुर्की से पहले सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नोटिस एवं चेतावनियाँ जारी की गई थीं।

बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। भविष्य में अन्य बड़े बकायेदारों पर भी इसी तरह की राजस्व कुर्की कार्रवाई की जाएगी ताकि बकाया वसूली को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

इस अभियान को क्षेत्र में सख्ती और पारदर्शिता का प्रतीक बताया जा रहा है, जिससे अन्य बकायादारों में भी सख्त संदेश गया है कि समय पर ऋण भुगतान न करने पर अब टालमटोल नहीं चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *