Sneha Kaushal

ना दिन ना रात ना मौसम देखा करते हैं,
हम रक्तदानी हैं बस हालात देखा करते हैं!

Balrampur :आपके द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी को नवजीवन की प्राप्ति होती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इसी सिद्धांत के साथ विगत 08 मई को एक विशाल स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन बलरामपुर में कराने वाले यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की बलरामपुर जिला इकाई के सचिव, 15 बार के रक्तदानी आलोक अग्रवाल द्वारा आज 18 मई 2020 को माह मई में द्वितीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन पचपेड़वा में आशीष अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री अग्रसेन सेवा समिति के सहयोग से श्री राम जानकी मंदिर परिसर में कराया गया।

कोरोना की इस महामारी के दौरान स्थानीय रक्तकोष बलरामपुर में रक्त की कमी को देखते हुए बलरामपुर के स्वैक्षिक रक्तदानी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल एवं पचपेड़वा के समाजसेवी आशीष अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से अपने अथक प्रयासों के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से विशेष अनुमति प्राप्त करके शिविर का आयोजन करवाकर सराहनीय प्रयास किया गया। इसके लिए स्थानीय ब्लड बैंक के काउंसलर हिमांशु तिवारी का अथक प्रयास और निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ।

इस रक्तदान शिविर के लिए विशेष रूप से गोण्डा से आई BCT वैन के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर एवं अन्य सभी गाईड लाइंस का समुचित प्रयोग व पालन कराते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 26 यूनिट रक्तदान हुआ, जो बलरामपुर जिले में शहर के बाहर सर्वाधिक रहा। शिविर के आयोजन में मुख्य रूप से यूथ हॉस्टल्स की तुलसीपुर इकाई के सचिव संदीप उपाध्याय, बलरामपुर के रक्तकोष से डॉo श्याम प्रकाश यादव, ऋषि राम मिश्रा LT, हिमांशु तिवारी काउंसलर, अशोक पाण्डे LT, सुधांशु तिवारी एवं विकास सिंह के साथ पचपेड़वा के मयंक अग्रवाल, अमित सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

इस शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदानियों को ब्लड बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *