अविनाश पांडेय  (बलरामपुर )

 

बलरामपुर । भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए बलरामपुर के मुडिला नौबस्ता और गैसड़ी
के जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित किया। उन्होंने लोगों को एक सप्ताह की राशन किट देकर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।

पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरा देश परेशान है। ऐसे समय में
जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।

कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसका ख्याल हर सच्चे व्यक्ति को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। लोगों के एकजुटता से ही इस महामारी को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन और लाभ डाउन का पालन करते हुए घर में रहने की अपील की। कहां की मास्क लोगों को अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके साथ आसपास के लोग किसी प्रकार का विवाद ना करें।

लोग कोशिश करें कि जो भी बीमार व्यक्ति हो उसका समय से जांच हो जाए जिस से संक्रमित व्यक्ति का पता चल सके।ऐसा करने से ही संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है।

पूर्व सांसद ने मुडिला नौबस्ता वह गैसड़ी के मोतीपुर गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को 1 सप्ताह की राशन किट प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश परिषद के सदस्य
विनय प्रकाश त्रिपाठी, भाजपा जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, अमन बंसल,उमंग लॉट, अक्षय शुक्ला,समप्रीत सिंह, विशाल यादव, अतुल त्रिपाठी, अनुराग तिवारी सहित
कई अन्य लोग मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *