बाढ़ प्रभावित इलाकों का डीएम ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों में लापरवाही पर सख्त चेतावनी
बाढ़ से डूबे फसलों का होगा सर्वे, किसानों को मिलेगा मुआवजा – प्रियंका निरंजन
नाव, सैटेलाइट फोन, जीवन रक्षक उपकरण तैयार रखने के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा, 01 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को तहसील करनैलगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बहुवन मदार माझा गांव सहित आसपास की बाढ़ चौकियों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से निपटने की तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी करने के सख्त निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाए तथा राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की कार्यप्रणाली में शिथिलता पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति, रजिस्टर संधारण, संचार व्यवस्था और सूचना तंत्र की विस्तार से जांच की। उन्होंने नाव, जीवन रक्षक जैकेट, रस्सी, सर्च लाइट, सैटेलाइट फोन आदि जरूरी संसाधनों को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनहानि को हर हाल में रोकना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत कन्ट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन को दें।

साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में डूबे हुए फसलों का तत्काल सर्वे कराकर किसानों को समय से मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चिन्हित राहत शिविरों में पेयजल, भोजन, शौचालय और चिकित्सा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री राजेश श्रीवास्तव, एक्सईएन बाढ़ खंड जय सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन पूरी तरह सतर्क, राहत कार्यों को मिल रही है प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी स्थिति बिगड़ने नहीं दी जाएगी और हर संभव सहायता लोगों तक पहुंचाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *