**तरबगंज तहसील के गढ़ी गांव में बाढ़ से सड़क कटी, प्रशासन का त्वरित राहत अभियान शुरू**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

तरबगंज तहसील के गढ़ी गांव में बाढ़ के कारण सड़क कटने की घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, नायब तहसीलदार और जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी पहुंचे हैं।

प्रशासनिक टीम ने मोटरसाइकिल और नाव के जरिए गांवों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। राहत कार्यों के तहत सभी गांवों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है, जिससे लंच पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रशासन की सक्रियता के चलते अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *