बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री का किया गया वितरण*
*बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली एवं नकहरा में बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को वितरित किया गया लंच पैकेज व राहत किट*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

*गोंडा, 08 अगस्त 2025*।
जनपद के तहसील तरबगंज एवं तहसील करनैलगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज ग्राम ऐलीपरसौली (तहसील तरबगंज) एवं ग्राम नकहरा (तहसील करनैलगंज) में बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण का कार्य संपन्न हुआ।

ग्राम ऐलीपरसौली में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक तरबगंज प्रेमनारायन पांडेय के द्वारा प्रशासन द्वारा तैयार की गई बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रेम नारायन पांडेय ने कहा कि सरकार हर आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

इसी प्रकार तहसील करनैलगंज अंतर्गत ग्राम नकहरा में माननीय विधायक करनैलगंज श्री अजय सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की गई। विधायक अजय सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन मिलकर सभी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

प्रशासन द्वारा वितरित राहत सामग्री किट में सूखा राशन, पीने का पानी, मोमबत्ती, माचिस, चादर, साबुन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित थीं।
राहत वितरण कार्यक्रम में तहसील स्तरीय अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने राहत सामग्री पाकर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे समय में सरकार द्वारा की गई यह मदद उनके लिए संबल प्रदान करने वाली है।

प्रशासन द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है और ज़रूरत के अनुसार लगातार सहायता पहुँचाई जा रही है। मेडिकल टीम, नावें तथा अस्थायी राहत शिविर भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

बाढ़ राहत सामग्री किट वितरण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, उपजिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *