लापरवाही पर जताई नाराज़गी, अनुशासनहीनता, अव्यवस्था और गंदगी पर बीएसए को दिए निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पंत नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई खामियां उजागर हुईं, जिसपर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सर्वशिक्षा अभियान के एक जिला समन्वयक और एक कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यालय में उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए।
कार्यालय में अनुभागीय बोर्ड एवं पटल सहायकों के नाम-पदनाम की पट्टिकाएं नहीं लगी थीं। अभिलेखों का रख-रखाव भी अस्त-व्यस्त मिला। इसके अलावा कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था अत्यंत खराब पाई गई। परिसर में घास-फूस उग आई थी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है।
सीडीओ ने बीएसए अतुल कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर अनुभागीय बोर्ड व पटल सहायकों की नाम पट्टिकाएं अनिवार्य रूप से लगवाई जाएं। साथ ही पूरे कार्यालय परिसर की सफाई नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान बीएसए के अलावा समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा की जिला समन्वयक रक्क्षंदा सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सीडीओ ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



