**ग्राम चौपालों में डीएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर ही हुआ निस्तारण**
* प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

– ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को बेलसर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया। इस जन चौपाल कार्यक्रम के तहत उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया।

ग्राम पंचायत *धनईपट्टी, सिंहपुर, नगदही, खमरौनी* और *पकवानगांव* में आयोजित इन चौपालों में डीएम ने विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया और जहां खामियां पाईं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनके बीच राशन वितरण, आवास, किसान सम्मान निधि, राजस्व, पेंशन, विद्युत आदि से संबंधित समस्याएं रखी गईं।

ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया और समस्या के त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और लापरवाह कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विशेष रूप से ग्राम पंचायत *नगदही* में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई न होने और सड़कों की खराब स्थिति की शिकायत की। इस पर डीएम ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।

**हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत**

ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2024 तक “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिरंगा हमारे देश की “आन, बान और शान” का प्रतीक है, और इसे पूरे सम्मान के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर सभी गांवों में ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा भी वितरित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, उपजिलाधिकारी तरबगंज, नायब तहसीलदार बेलसर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीएसओ कृष्ण गोपाल पाण्डेय, एक्सईएएन निर्माण खंड 2 वीके त्रिपाठी, एई रामनिवास, खंड विकास अधिकारी बेलसर विजय कान्त मिश्र, और अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम के नेतृत्व में आयोजित इस ग्राम चौपाल कार्यक्रम ने गांवों में प्रशासनिक सक्रियता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के प्रति एक नई उम्मीद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *