बैंक उन्मुखीकरण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
जिला पंचायत सभागार में एनआइआरडी हैदराबाद से आये हुए एनआरपी एनके सिंह और केडी दीक्षित ने एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखी करण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसने जिले से 60 बैंक मैनेजर डीएमएम बीएमएम और बैंक सखी द्वारा प्रतिभाग किया गया, एनआरपी द्वारा बैंकों को बताया गया कि एसएचजी के क्रेडिट लिंकेज से बैंकों को भी फायदा है क्योंकि एसएचजी का एनपीए नही है कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त स्वत रोजगार जेएन राव द्वारा किया गया कार्यशाला में एलडीएम में मौजूद रहे। अच्छा कार्य करने वाली बैंक सखी और मैनेजर को सम्मानित किया गया।



