**पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान और स्नेह: ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता *
**वजीरगंज (गोंडा)**। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों ने पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट करते हुए उन्हें राखी बांधी। इस कार्यक्रम का आयोजन वजीरगंज पुलिस थाने में किया गया, जहाँ ब्रह्मकुमारी बहन रेखा दीदी, सावित्री, और किरन ने थानाध्यक्ष अभय सिंह सहित सभी पुलिस कर्मियों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी।
कार्यक्रम के दौरान बहनों ने पुलिस कर्मियों को ओम शांति के पत्रक के साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किए, जो भाईचारे और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का प्रतीक है। इस अवसर पर रमा शंकर भाई, वरिष्ठ उप निरीक्षक विश्वास कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, विक्रमादित्य, पंकज यादव, और रामधारी दिनकर समेत अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसमें राखी के माध्यम से बहनों ने सुरक्षा और सेवा के प्रति समर्पण के लिए पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।



