**जीव की व्यथा समाप्त करती है भगवान की कथा: श्रीमद् भागवत कथा में चंद्र दत्त सुबेदी**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
**गोन्डा।** रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में पोखर मल रंग लाल द्वारा आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य चंद्र दत्त सुबेदी ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान की कथा जीव की व्यथा को समाप्त करती है। उन्होंने उत्तरा के प्रसंग में बताया कि अश्वत्थामा द्वारा गर्भस्थ बालक को नष्ट करने के प्रयास के बावजूद, भगवान श्रीकृष्ण ने गर्भ में प्रवेश कर बालक की रक्षा की।
कथा में आचार्य सुबेदी ने कुन्ती-श्रीकृष्ण संवाद, भीष्म पितामह पर भगवान की कृपा, महाराज परीक्षित के जन्म, और विदुर द्वारा कौरवों को पांडवों के साथ अन्याय न करने की सलाह का विस्तार से वर्णन किया। इसके साथ ही, विदुरानी द्वारा दिए गए कदली के छिलके की कथा भी सुनाई गई।
zकथा के दौरान भजनों की प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें “अब जाना नहीं कहीं और, बसा लो वृंदावन में” जैसे भावपूर्ण भजन शामिल थे। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, अंशुमान अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुशील जालान, सचिन सिंघल, शोभा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सुरिभि केडिया, संगीता जालान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



