प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

कॉग्रेस भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Gonda News ::
कांग्रेस भवन में भारत प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प वर्षा कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। माल्यार्पण के उपरांत एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें स्वर्गीय इंदिरा जी के प्रधानमंत्री शासन काल को याद किया गया । गोष्टिक और संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि इंदिरा गांधी जी आयरन लेडी के नाम से जानी जाती थी उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया और लोगों की गरीबी धीरे-धीरे समाप्त हुई और लोगों को बैंकों से खेती किसानी और व्यवसाय करने का अवसर प्राप्त होने लगा । शहर अध्यक्ष रफीक रेनी ने कहा की इंदिरा जी की त्याग बलिदान को हम सबको याद करते हुए उनके सपने को आगे बढ़ना ही सब का संकल्प होना चाहिए।

जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा कि इंदिरा जी देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा करने में विदेशी ताकतों की कभी परवाह नहीं की और देश की मजबूती के लिए हर जरूरी कदम उठाया। उपाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी जी देश की आयरन लेडी के नाम से जहां जानी जाती थी वहीं पाकिस्तान के दो टुकड़े करने में देर नहीं लगे। गोष्ठी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सगीर खान ने कहा कि आज इंदिरा जी की जयंती पर हम सबको संकल्प लेना है कि उनके अधूरे सपने को राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पूरा करना होगा। गोष्ठी का संचालन सेवा दल के प्रद्युम्न शुक्ला ने किया ।

इस अवसर पर विनय प्रकाश त्रिपाठी, पीसीसी सदस्य जलील अहमद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी शुक्ला प्रसाद शुक्ला, संतोष ओझा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद अहमद, फारुकी जान चंद्र श्रीवास्तव, सभासद शाहिद अली कुरेशी, बेबी मिश्रा, अवसर अहमद भगवती सोनी, अरविंद शुक्ला, रिजवान अजय रस्तोगी, मंजूर अहमद, अनुपम धर द्विवेदी, आरिफ कुरैशी मोहम्मद सलीम अशोक कुमार सिंह राम जनक वर्मा हसन रेनी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *