*प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता*✍️
–आज़मगढ़ की घटना पर स्कूल प्रबंधन के समर्थन में उतरा प्रबंधकों का संगठन
– मुख्यमंत्री को संबोधित में ज्ञापन में प्रिन्सिपल व शिक्षक की रिहाइ की मांग की गई।
गोंडा।आज़मगढ़ के चिल्ड्रेंस गर्ल्स स्कूल घटनाक्रम मे विद्यालय प्रबंधन के साथ कथित पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध मे मंगलवार को शहर के अधिकांश कानवेंट स्कूल कालेज बंद रहे। वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
ज्ञापन में वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की ओर से गिरफ्तार प्रिन्सिपल व शिक्षक की तत्काल रिहाइ की मांग की गई है। प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के विरुद्ध की गई पुलिसिया कार्रवाई से गलत संदेश गया है। संघ की ओर से मुकदमा तत्काल वापस लिए जाने की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक की अगुवाई में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों ने एसपी गुप्ता, हनुमान प्रसाद जोशी, उमा शंकर पांडे, चंद्र प्रकाश शुक्ला, खेमचंद, राकेश, शिव मूर्ति मिश्रा, बसंत श्रीवास्तव, रितेश अग्रवाल, डॉ अभय श्रीवास्तव, हरेंद्र जयसवाल, अमित वर्मा, पंकज भारती, काशी प्रसाद ओझा, कृष्ण मोहन मिश्रा, नीलम प्रकाश पाठक, ऐश्वर्या गुप्ता, पवन पाठक समेत कई विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे।
सेल्फ फाइनेंस प्रिन्सिपल मैनेजर एसोसिएशन ने जताया विरोध : सेल्फ फाइनेंस प्रिसिंपल मैनेजर एसोसिएशन ने पुलिसिया कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताया है। स्कूल बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गीता इंटरनेशनल स्कूल में सभी शिक्षकों ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की। इस दौरान स्कूल के रितेश अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।



