देवीपाटन मंडल का पहला कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर बनेगा सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली कॉलेज
कॉलेज में आयोजित हुई कार्यशाला
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज, गोंडा में बुधवार को छात्राओं के भविष्य संवारने की दिशा में एक अहम पहल हुई। बीए एवं बीकॉम की छात्राओं के लिए जॉबी फाई लखनऊ की ओर से कैरियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ राज पांडेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को कैरियर निर्माण से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए।
इस मौके पर उन्होंने देवीपाटन मंडल के पहले कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर की स्थापना महाविद्यालय में करने की घोषणा की। राज पांडेय ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से छात्राओं को इंटर्नशिप, कैंपस प्लेसमेंट, कैरियर काउंसलिंग, सर्टिफिकेशन, सीवी बिल्डिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और 1000 से अधिक कंपनियों की रिक्वायरमेंट्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती श्रीवास्तव ने छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कैरियर संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया और कहा कि इस तरह के सेमिनार छात्राओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार देते हैं।
सेमिनार में बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं और विशिष्टजन मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. आशु त्रिपाठी, डॉ. अमिता श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पांडेय, सुनीता पांडेय, प्रियंका तिवारी, डॉ. डी. कुमार, अर्जुन कुमार चौबे, राजेश मिश्रा, सुभेंदु वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. कुमकुम सिंह, सुषमा सिंह, नेहा जायसवाल, मानिका श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।



