मंडल के चार खंडों में नए एक्सईएन तैनात, निलंबन के बाद बड़ी कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंडल के चार खंडों के एक्सईएन निलंबित कर दिए गए हैं। इनकी जगह नए अफसरों की तैनाती की गई है। मुख्य अभियंता ने बताया कि योजना को गति देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
नए एक्सईएन की तैनाती:
डिवीजन-दो (नवाबगंज): राम शब्द
मनकापुर खंड: कमर फारुख
करनैलगंज: बृजेश त्रिवेदी
कैसरगंज (बहराइच): प्रबोध राजपूत
इनमें प्रबोध राजपूत की यह पहली तैनाती है, जबकि अन्य अफसर मुख्य अभियंता कार्यालयों से संबद्ध रहे हैं।
कार्य योजना में कमियों पर हुई कार्रवाई:
उर्जा विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने हाल ही में समीक्षा बैठक में योजना में कम पंजीकरण के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई थी। संबंधित डिवीजनों को सुधार के लिए 2 जनवरी तक मोहलत दी गई थी। लेकिन सुधार न होने पर उच्चाधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
एसडीओ और जेई भी कार्रवाई के दायरे में:
मंडल के करीब दर्जनभर उपखंड अधिकारियों (एसडीओ) और अवर अभियंताओं (जेई) की रिपोर्ट भी मांगी गई है। इन पर भी कार्रवाई की संभावना है। समाधान योजना का पहला चरण 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद बड़े स्तर पर कदम उठाए जाने की तैयारी है।
निलंबित अधिकारी:
नवाबगंज के संजीव कुमार सिंह
मनकापुर के राहुल बर्नवाल
करनैलगंज के संदीप कुमार
कैसरगंज के सत्यनारायण
इनके निलंबन की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की गई, जिससे विभाग में हलचल मची हुई है।
समाधान योजना के सुचारू क्रियान्वयन और जवाबदेही तय करने के लिए विभाग ने यह सख्त कदम उठाया है।



