गणतंत्र दिवस पर मण्डलायुक्त ने किया ध्वजारोहण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रसेवा की शपथ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कमिश्नरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई।
ध्वजारोहण के पश्चात मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान व राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर आयुक्त कमलेश चंद्र समेत कमिश्नरेट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने और राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील की।
समारोह के दौरान कमिश्नरेट परिसर देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की शान से गूंज उठा। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में राष्ट्रप्रेम और सेवा भावना का संचार हुआ। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की शपथ ली। मण्डलायुक्त ने कहा कि शपथ सिर्फ शब्द नहीं, बल्कि इसे आत्मसात करना ही सच्ची देशभक्ति है।



