मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश
गोंडा: जबरनगर परसा में राहत कार्यों की निगरानी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

Gonda News :

गोंडा जिले के जबरनगर परसा क्षेत्र में बाढ़ की विकट स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी राहत कार्यों को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम तरबगंज को पर्याप्त मात्रा में भूसा और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आदेश दिया। साथ ही, सीएचसी अधीक्षक को एंटी-स्नेक वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों में त्वरित उपचार उपलब्ध हो सके।

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को लंच पैकेट का वितरण

मण्डलायुक्त ने अपने दौरे के दौरान बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के बीच लंच पैकेट वितरित किए और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए और जनहानि या पशुहानि से बचने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं।

पाराशर ऋषि आश्रम में पूजा-अर्चना

इसके अतिरिक्त, मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंगलवार को देवीपाटन मंडल के पाराशर ऋषि आश्रम का दौरा किया और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *