*स्वीप योजना के अन्तर्गत ईएलसी कार्यशाला का हुआ आयोजन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

जनपद गोण्डा के जिगर मेमोरियल इ० का० गोण्डा, संत सहजवन इण्टर कालेज बाबागंज गोण्डा स्व॰चन्द्रशेखरशुक्ल बालिका ई०का० माघवगंज धानेपुर गोण्डा, श्री गांधी आदर्श इण्टर कालेज खरगूपुर गोण्डा मालती शर्मा कं० उ०मा० वि० मुडेरवां कला गोण्डा, श्री गुरूनरहरि स्मा०ई० का० पूरेतिवारी गोण्डा किसान इण्टर कालेज भंभुआ गोण्डा, पृथ्वीराज चौहान इंका० हडियागाडा गोण्डा, सेंट फांर्सिस उ०मा०वि० शान्तीनगर कटरा गोण्डा, श्री विन्द्रा सिंह स्मा०श्री राम कृषि इं०का० पूरेडाहू गोण्डा, सुभाष इण्टर कालेज उमरी बेगमगंज गोण्डा चन्द्रभान दत्त स्मा०ई० का० रामपुर टेंगरहा गोण्डा, डी०ए०वी० इण्टर कालेज नवाबगंज गोण्डा विद्यानगर किसान इण्टर कालेज मोतीगंज गोण्डा किसान इण्टर कालेज पिपरा इस्माइल गोण्डा स्वामी नारायण इं० का० छपिया गोण्डा राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोण्डा, जिगर मेमोरियल इ० का० गोण्डा। संत सहजवन इण्टर कालेज बाबागंज गोण्डा जनपद के 16 ब्लाक तथा 01 नगर क्षेत्र में ई०एल०सी० कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के अम्बेसडर के द्वारा नये युवा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है, तथा समस्त प्रतिभागियों के द्वारा देश के लोक तंत्र को मजबूत एवं सुदृढ करने हेतु तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों रिश्तेदारों एवं पडोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। आम जनमानस में लोक तांत्रिक भावना का संचार करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गयी।

 

भंभुआ के किसान इंटर कॉलेज में रंगोली बनाकर ली गई शपथ

किसान इण्टर कालेज भंभुवा गोण्डा मे स्वीप अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के तहत रंगोली , शपथ ग्रहण , हस्ताक्षर अभियान , रैली , व्याख्यान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । ब्लॉक स्तरीय स्वीप अभियान कमेटी के सदस्य अरविन्द कुमार श्रीवास्तव , त्रियुगी नारायण द्ववेदी , अमित कुमार श्रीवास्तव , समर प्रताप सिंह, महेश कुमार साहू सहित विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र / छात्राएं और अभिभावक गण उपस्थित रहे तथा अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया ।

 

मतदाता जागरुकता के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चला हस्ताक्षर अभियान

बुधवार को स्वीप कार्यशाला के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कालेज की छात्राओं द्वारा नारे लगाकर व रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *