श्रद्धालुओं को मिले बेहतर सुविधा इसके लिए नगर पालिका नवाबगंज ने की विशेष व्यवस्था
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए नगर पालिका परिषद नवाबगंज द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार कटरा पार्किंग स्थल से सरयू घाट को जाने वाली सड़क तक सफाई, अलाव, पानी की टंकी और अस्थाई रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। इस कार्य को नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सर्वेश शुक्ला के नेतृत्व में तेजी से संपन्न किया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया, “श्रद्धालुओं की सेवा हमारी प्राथमिकता है। अयोध्या धाम में आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। सफाई, अलाव और पानी की सुविधा के अलावा अस्थाई रैन बसेरे भी बनाए गए हैं, ताकि ठंड के मौसम में श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।”
अधिशाषी अधिकारी सर्वेश शुक्ला ने कहा, “नगर पालिका की टीम दिन-रात काम कर रही है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सुबह-शाम सफाईकर्मी तैनात हैं, ताकि रास्ते और घाट पूरी तरह स्वच्छ रहें। इसके अलावा, अलाव की व्यवस्था कराई गई है और पीने के पानी के लिए टैंकर लगाए गए हैं।”
नगर पालिका के कर्मचारी लगातार अपने कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह-शाम सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे रास्ते स्वच्छ और व्यवस्थित बने रहें। श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं और पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अस्थाई रैन बसेरों में ठहरने की भी सुविधा दी जा रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद नवाबगंज का यह प्रयास सराहनीय है। प्रशासन और नगर पालिका की ओर से किए जा रहे इन इंतजामों से अयोध्या आने वाले भक्तों को एक सुखद अनुभव मिलेगा।



