बलरामपुर, अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मन्दिर परिसर में रविवार को आठ दिवसीय समारोह का शुभारंभ अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी को माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात कैरम, जनरल क्विज़, कुर्सी दौड़, रस्सी कूद, चम्मच दौड़, पासिंग द पार्सल, मेंढ़क दौड़, टॉफ़ी दौड़, रंगोली, स्लो साईकिल रेस, मेहंदी रचाओ इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गईं एवं सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन रसोई का आयोजन प्रतिदिन की तरह मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभा के सदस्यों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए समस्त कार्यक्रमों का आनंद लिया व खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन भी किया।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल ने बताया कि सभा अध्यक्ष निष्काम गुप्ता व सचिव मनीष तुलस्यान के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 अक्टूबर तक लगातार प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा, साथ ही अलग अलग दिन गौ सेवा, रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सहित क्रिकेट, बैडमिंटन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में अशोक गुप्ता, सुशील हमीरवासिया, अजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, पंकज अग्रवाल, साकेत तुलस्यान, शुभम बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अरुण केडिया, विवेक भावसिंहका, अंकित अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *