सांड़ के हमले में महिला इंश्योरेंस कर्मी की दर्दनाक मौत, मासूम बेटी बिलखती रह गई

स्टेशन रोड पर HDFC बैंक के पास घटना, छुट्टा पशुओं से फिर छिना एक परिवार का चैन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता।

Gonda News
नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंडियन बैंक में संविदा पर कार्यरत 27 वर्षीय महिला इंश्योरेंस कर्मचारी स्वाति सिंह की एक छुट्टा सांड़ के हमले में मौत हो गई। वह रात को ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थीं तभी बडगांव चौकी के पास HDFC बैंक के सामने अचानक सांड़ ने हमला कर दिया। उसने दौड़ाकर स्वाति को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सांड़ ने पहले स्वाति को सींग से उछालकर हवा में फेंका और फिर बार-बार पटककर गंभीर चोटें पहुंचाईं। राहगीरों ने किसी तरह पानी फेंककर सांड़ को भगाया, लेकिन तब तक महिला मरणासन्न हो चुकी थीं। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

स्वाति सिंह मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थीं और शादी के बाद पति दिलीप सिंह के साथ गोंडा में रह रही थीं। दिलीप डाक विभाग में कार्यरत हैं। स्वाति की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पांच साल की मासूम बेटी अक्षरा मां को खोने के गम में बेसुध है। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि महिला की मौत छुट्टा जानवर के हमले में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *