*मिशन शक्ति 5.0 का भव्य शुभारंभ नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल*
*एनआईसी में आयोजित “मिशन शक्ति 5.0” शुभारंभ कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला कुसुम मौर्य को किया गया सम्मानित*


*गोण्डा 20 सितंबर,2025*।
लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा “मिशन शक्ति 5.0” का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी ने इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर जनपद गोण्डा के एनआईसी में “मिशन शक्ति 5.0” के शुभारंभ का कार्यक्रम जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहीं स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। माननीय प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी द्वारा एक सक्रिय SHG महिला श्रीमती कुसुम मौर्य धर्मपत्नी श्री शिवकुमार मौर्य निवासी ग्राम रायपुर विकासखंड वजीरगंज तहसील तरबगंज जनपद गोंडा को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया, जिससे जिले की अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिल सके। इस कार्यक्रम में जनपद के माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, माननीय सांसद कैसरगंज श्री करणभूषण सिंह, माननीय विधायक कटरा बाजार श्री बावन सिंह, माननीय विधायक मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी, माननीय विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, माननीय विधायक करनैलगंज श्री अजय कुमार सिंह, एवं माननीय एमएलसी श्री अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने भाग लिया।

इस मौके पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय समन्वय और जनसहभागिता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और यह विश्वास दिलाया कि “मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत जिले में महिलाएं अधिक सुरक्षित, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनेंगी।

कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, प्राचार्य श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा गीता त्रिपाठी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *