कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा में धूमधाम से मनाया गया मीना का जन्मोत्सव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता 

Gonda News

कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में मंगलवार को मीना का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने निबंध लेखन, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका शताब्दी वर्मा के निर्देशन में हुआ।

प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती ने मीना को रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए बच्चों को प्रेरणा लेने और कभी हार न मानने की सीख दी। प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में ताज मोहम्मद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में लक्ष्मी ने बाजी मारी। माडल निर्माण प्रतियोगिता में आकाश वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर पूनम भारती ने मीना का किरदार निभाते हुए केक काटकर उत्सव का आनंद लिया और उपहार प्राप्त किए। प्रतियोगिताओं में संगीता, माधुरी, अर्चना, रुमा, नंदिनी, अमन, दीपक सहित कई अन्य बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, सुरेश कुमार, पूनम वर्मा और अनुराधा मिश्रा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *