ड्रग इंस्पेक्टर ने की मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी
अनियमितता मिलने पर की कड़ी कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
शिकायत के प्रकरण में मेडिकल स्टोर का ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। अनियमितता पकड़े जाने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की है। कारण बताओ नोटिस थमाई गई है। निरीक्षण के दौरान मौके पर चार प्रतिष्ठान रास्तोगी मेडिकल एजेंसी मस्कनवा बाजार गोंडा एवम अमरनाथ मेडिकल एजेंसी बभनान रोड मसकनवा गोंडा एवं प्रगति मेडिकल हॉल फिरोजपुर मऊ स्टेशन रोड अधियारी गोंडा एवं पूजा फार्मेसी उतरौला रोड पटेल नगर मनकापुर गोंडा का निरीक्षण किया गया । प्रतिष्ठान में अनियम्मता पाए जाने की कारण क्रय विक्रय रोका गया , साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है पांच नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया । औचक निरीक्षण के दौरान बंद किए गए मेडिकल स्टोरों, शर्मा मेडिकल स्टोर , बीडीएस् फार्मेसी सदुल्लाह नगर रोड,मछली बाजार, पाण्डेय मेडिकल स्टोर खरीका बगिया, मछ्ली बज़ार सदुल्लाह नगर एवम् सिद्धार्थ फार्मेसी पतेल् नगर् फिरोज़्पुर् मनकापुर को कारण बताओ नोटिस जारी कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया एवं निरीक्षण किये गये सभी प्रतिष्ठानो के स्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।



