ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने मेडिकल स्टोरों की औचक जांच, दवा के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा
मेडिकल स्टोरों की जांच करने गई टीम को देख कर मचा हड़कंप
कई मेडिकल स्टोर संचालक शटर डाउन कर भागे
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने मंगलवार को उमरीबेगम गंज में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। संदिग्ध प्रतीत होने पर कुछ दवा के नमूने उन्होंने लिए जिसे जांच के लिए भेजा गया है।
**चार नमूने जाँच के लिए भेजे गए:**
– निरीक्षण के दौरान चार दवा के नमूनों को जाँच के लिए संग्रहित किया गया है। इन नमूनों की गुणवत्ता और वैधता की जाँच की जाएगी।
**निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानें बंद मिलीं:**
– निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानें बंद मिलीं और उनके संचालक वहाँ से अनुपस्थित पाए गए। यह पाया गया कि निरीक्षण की जानकारी मिलते ही कुछ दुकानें बंद कर दी गईं और संचालक भाग गए।
**दी गई मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस:**
– अनुपस्थित पाए गए चिकित्सा स्टोरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्हें 7 दिनों के भीतर उचित कारण बताने का निर्देश दिया जाता है कि निरीक्षण के समय उनकी दुकानें क्यों बंद थीं और वे वहाँ से क्यों अनुपस्थित थे। ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने बताया कि यह नोटिस जारी किया जा रहा है ताकि सभी चिकित्सा स्टोर अपने दायित्वों और नियमों का पालन करें और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।



