प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
शिकायत पर गई निरीक्षण टीम को मेडिकल स्टोर पर मिली खामियां
दवा के चार नमूनों को भरकर जांच के लिए भेजा गया
Gonda News ::गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने शिकायत के प्रकरण में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। तीन प्रतिष्ठान पांडे फार्मेसी, नेशन मेडिकल स्टोर एवम राजेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया । नेशन मेडिकल स्टोर में अनियम्मता पाए जाने और मौके पर फार्मासिस्ट के उपस्थित न होने के कारन तत्काल प्रभाव से खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई। प्रतिष्ठान को बंद करा दिया गया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है, निरीक्षण किये गए प्रतिष्ठानों से चार नमूने संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया । औचक निरीक्षण के दौरान बंद किए गए मेडिकल स्टोरों, को कारण बताओ नोटिस जारी कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया ।



