पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
केंद्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दर्जा
परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता, पुलिस बल तैनात
सख्त निगरानी के लिए स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए जिले में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी, जिसमें 149 परीक्षा केंद्रों पर कुल 95,150 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस बार परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र व्यवस्थापकों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दर्जा दिया है। यह अधिकार उन्हें परीक्षा समाप्ति तक यानी 12 मार्च तक प्राप्त रहेगा। परीक्षा केंद्रों के भीतर नकल रोकने और सुचारू परीक्षा संचालन के लिए ये केंद्र व्यवस्थापक पूरी शक्ति से कार्रवाई कर सकेंगे।
बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए 149 केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, 4625 कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए हर केंद्र पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके अलावा, सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 92,330 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 149 कर दी गई है और कुल 95,150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राम चन्द्र ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकलविहीन और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

पहले दिन आयोजित हुई सीबीएसई परीक्षा
शनिवार को जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो गई, जिसमें पहले दिन हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र संतोषजनक रहा और परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *