यूरिया संकट और बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
गोंडा में कांग्रेसजनों ने जताई किसानों की समस्याओं पर नाराजगी, तत्काल समाधान की उठाई मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर गोंडा जनपद में कांग्रेस नेताओं ने किसानों को हो रही गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने गोंडा सदर तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस दौरान नेताओं ने प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत और ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग को प्रमुखता से उठाया।

कांग्रेसजनों ने ज्ञापन में कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों को 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाएगी, ताकि वे अपनी खेती-बाड़ी निर्बाध रूप से कर सकें। लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। गांवों में बिजली कब आएगी और कब जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं। कई बार बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि मोटर चलाना तो दूर, पंखा तक नहीं चलता।

इसी प्रकार यूरिया खाद की समस्या भी विकराल रूप ले चुकी है। सरकार दावा करती है कि खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि किसान एक बोरी यूरिया के लिए कई दिनों तक साधन सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, फिर भी यह तय नहीं कि उन्हें खाद मिलेगी भी या नहीं।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। शासन-प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया है। यदि समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन को बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष के. टी. तिवारी के नेतृत्व में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष तरबगंज हंसराज पांडे, सेवादल अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला, पीसीसी सदस्य जलील अहमद खान, पूर्व शहर अध्यक्ष रफीक रैनी, कैलाश नाथ वर्मा, आशा मिश्रा, महबूब अहमद एडवोकेट, वीरेंद्र मिश्रा, वसीम खान, अभिरल तिवारी, सूरज मिश्रा सहित कई अन्य कांग्रेसजन शामिल रहे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों के साथ हो रहा अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी हर मंच पर किसानों की आवाज बुलंद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *