राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस भवन में होगा कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर मंगलवार, 20 अगस्त को कांग्रेस भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलेभर के कांग्रेसजन शामिल होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिवस को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ता न केवल उन्हें याद करेंगे, बल्कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और योगदान पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसजनों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी सार्थक बनेगा तथा भावी पीढ़ी को राजीव गांधी के विचारों और कार्यों से प्रेरणा मिलेगी।



