प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

गोंडा:मंगलवार को दुखहरण नाथ मंदिर पर पवित्र सावन माह के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का रात्रि जागरण का आयोजन दुखहरण नाथ मंदिर के सेवकों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें भजनों की शुरुआत भजन गायक गितेश प्रकाश ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद लखनऊ के भजन गायक अंशू गोस्वामी पागल बाबा ने गाया ”मंदिर बन गया प्यारा – प्यारा बाबा तुमको आना है …..
ऊं नमः शिवाय शम्भू ऊं नमः शिवाय.. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। फिर भजन गायिका ज्योति गोस्वामी श्याम पगली के भजनों पर बाबा के भक्त झूम उठे। उन्होंने गाया ”’मेरा भोला है भंडारी करे नन्दी की सवारी …मेरी आप की कृपा से सब काम हो रहा है,करते हो मेरे भोले मेरा काम हो रहा है …ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी पूरा हैं भरोसा मेरी हार नहीं होंगी.. अयोध्या के भजन गायक धर्मेन्द्र पंडित ने गाया ”ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने ,पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया ..उनकी कृपा से एकदम मस्त जिंदगी हैं।


दुखहरण नाथ की गुलामी मेरे काम आ रहीं हैं .. राम लला का दर्शन होगा, काशी सज रही प्यारी है। फिर से सब तैयार रहो, अब मथुरा की बारी है …आदि कई भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।…बंकू सिस्टर ने गाया ,” मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, बम लहरी -बम लहरी अकड़ बम शिव लहरी .. आदि भजनों की हाजिरी लगाई..भजन गायिका भोलेनाथ के साथ साथ बाबा खाटू श्याम जी की भी भजनों की हाजिरी लगाई। राजा छलिया ग्रुप द्वारा झांकी द्वारा दिखाई गई। मंच का संचालन राघव पंडित ने किया। म्यूजिक विनय म्यूजिकल ग्रुप रहा। जागरण की समाप्ति आरती से हुई।बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर के महन्त राघवेन्द्र मोहन,उमेश शुक्ला, संदीप मेहरोत्रा, संतोष सोनी,रवि सोनी, अमित सोनी, के डी मिश्रा, निशु शुक्ला, डॉ अनिल कुमार ,वरदान मेहरोत्रा,रोबिन, शनि जायसवाल, मनीष तिवारी,राजू ओझा,पवन मिश्रा, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *