सावन महोत्सव में सजी रंगारंग संस्कृति की छटा, राम जानकी मंदिर परिसर में सावन मेले का उल्लास
कई जिले के श्रद्धालु कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
– गोंडा, रविवार
रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला परिसर रविवार को सावन महोत्सव के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आया। जागृति महिला मंडल द्वारा आयोजित सावन मेले में परंपरा, बाजार और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला। श्री गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।
मेले में गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, कानपुर, देवरिया सहित गोंडा के स्थानीय प्रतिभागियों ने दर्जनों रंग-बिरंगे स्टॉल लगाए। इनमें लाजवाब खाने-पीने के व्यंजन, लखनवी चिकनकारी साड़ियां, लाक की चूड़ियां, बेडशीट्स, डिजाइनर ज्वैलरी, लड्डू गोपाल की पोशाकें और आकर्षक राखियों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। स्थानीय लोगों ने जमकर खरीदारी की और मेले का भरपूर आनंद उठाया।
बच्चों के लिए लगाए गए झूलों और झूला सेल्फी प्वाइंट ने उत्सव की रौनक बढ़ा दी। पूरे पंडाल को हरी पत्तियों और रंग-बिरंगे कपड़ों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
मेले में बच्चों के लिए बैलून गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया। म्यूजिक के साथ राउंड लगाकर बैलून पर कब्जा जमाने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जागृति महिला मंडल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस खेल का संचालन डॉ. नेहा नेवटिया ने किया।
पूरे कार्यक्रम की कमान मेला संयोजक सीमा अग्रवाल और मेला प्रभारी कविता अग्रवाल के नेतृत्व में संभाली गई। आयोजन टीम में अनामिका बंसल, मीनू पचेरिया, पूनम मित्तल, बेनू अग्रवाल, डॉ. नेहा नेवटिया, प्रीति अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, कविता बंसल, रेनू अग्रवाल, सरिता नेवटिया, सोनम केडिया, पूजा केडिया, शालिनी नेवटिया व सरोज गर्ग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
सावन मेले ने न केवल महिलाओं को एक मंच दिया, बल्कि बच्चों और परिवारों के लिए भी यह दिन उल्लास, उमंग और मनोरंजन से भरपूर रहा।



