प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
राहुल गाँधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा और उनके नफरत के खिलाफ मोहब्ब्त की दुकान वाले संदेश को जन जन तक पंहुचाने के लिए गोंडा के कांग्रेसजनों ने खोरहंसा बाजार से जमुनिया बाग तक पैदल यात्रा कर जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो की। एकता का राज चलेगा हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा के नारे के साथ लगभग 5कि मी की यात्रा करते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा और राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद बुलंद किया गया। जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने लोगों से समर्थन देने की अपील की।
पैदल यात्रा के बाद अल्पसंख्यक कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर गोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें लोगों से समर्थन की अपील के साथ ही वर्तमान सरकार के नफरत और जाति धर्म की राजनीति के खिलाफ एक जुट होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने की बात की गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सगीर खान, जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, विनय त्रिपाठी रमन युवा अध्यक्ष अंकुर मिश्रा , चांद खान, सभासद शाहिद अली कुरेशी शाहिदा अंजुम जी ने अपने विचार व्यक्त किए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरीराम वर्मा, सलीम कुरेशी, टी एन फारुकी,अब्दुल्ला खान सलीम खान , सफी मोहम्मद , अबसार खान, सहित तमाम कांग्रेस ने मार्च और गोष्ठी में शिरकत कर अपना समर्थन दिया।



