सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में आयोजित हुआ टेबलेट वितरण का कार्यक्रम
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने छात्राओं में बांटे टेबलेट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

मंगलवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज  में उत्तर प्रदेश सरकार के निःशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं पास आउट बैच की छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत द्वारा टेबलेट वितरण किया गया। श्री रावत ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को टेबलेट का उपयोग सही ढंग से करने के लिये कहा। उन्होंने कहा आधुनिक तकनीकी से बहुत सारे फायदे हैं लेकिन यह तभी संभव है जब इसको सही तरीके से उपयोग में लाया जाये। गेम खेलकर रील बनाकर अपना समय न व्यर्थ करें। श्री मनोज कुमार रावत ने छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया तथा सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे करें उसकी जानकारी दी। छात्राओं ने भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और निवेदन किया कि हमें प्रतियोगिताओं की तैयारी कैसे करें इसमें मदद करें और समय समय पर ऐसे ही इन्टरएक्टिव सेशन करवाते रहें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, सुनीता मिश्रा, सविता एवं संगीत विभाग की किरन पाण्डेय, श्वेता सिंह ने छात्राओं के साथ मिल कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय कर्मचारी एवं आफिस स्टाफ सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *