रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य समारोह का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 FM की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “दो साल बेमिसाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन करके किया।
महाविद्यालय के संगीत विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रचार्या आरती श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया, जिसमें उन्होंने रेडियो ज्ञानस्थली की यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। योग विभाग के निर्देशन में छात्राओं ने “योगशाला” कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर गया।
रेडियो ज्ञानस्थली के निदेशक दीपेन सिन्हा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने रेडियो के विस्तार के लिए बन रहे नए स्टूडियो और आगामी फरवरी 2025 से शुरू होने वाले मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दी। इस दौरान रेडियो के लोकप्रिय कार्यक्रमों और उनके प्रस्तुतकर्ताओं ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में “गुड मॉर्निंग गोंडा”, “चटपटी चाची”, “सुन सहेली”, “गोधूलि”, “गोंडा मैसेज मसाला”, “फरमाइशी गीत”, और “बहारें गजल” जैसे रेडियो शो की झलकियां प्रस्तुत की गईं। आरजे तन्वी, आरजे अदनान, आरजे समता, आरजे बीना, आरजे सिंपल, और आरजे मनु ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीता।
कर्मचारियों और प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान रेडियो से जुड़े कर्मठ सदस्यों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर रेडियो के आरजे और कर्मियों की मेहनत की सराहना की। दीपेन सिन्हा ने कहा कि रेडियो ज्ञानस्थली की सफलता में सभी आरजे और कर्मचारियों का योगदान अतुलनीय है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कई प्रतिभाशाली कवियों ने अपनी रचनाएं पेश कीं। संगीत और रंगारंग कार्यक्रम ने आयोजन को यादगार बना दिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का रहा खास सहयोग
इस अवसर पर कर्नल विकास श्रीवास्तव, आनंदिता रजत, रंजना बंधू, नीलम छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, शिवमूर्ति मिश्र, प्रीति मलिक, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, सीएम त्रिपाठी, ममता त्रिपाठी, संत कुमार त्रिपाठी, अलका पांडेय, बैजनाथ पाल, किरन सिंह, अमित श्रीवास्तव, नेहा भारद्वाज , कृष्ण शर्मा, सीमा श्रीवास्तव, आशु पांडेय, मौसमी सिंह, नीतू सिंह, रश्मि द्विवेदी, अन्नू उपाध्याय, सुनीता पांडेय, सुनीता मिश्र, प्रियंका तिवारी, कुमकुम सिंह, डी कुमार, राजेश कुमार, सुबेंदु वर्मा, अर्जुन चौबे, हिमांशी, सुषमा सिंह, सविता मिश्र, निधि मिश्र, वंदना पाठक, वर्तिका श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, अरविंद कुमार पाठक, मंगली राम, विजय, मनोज, गंगेश, दिनेश, दीनानाथ, ननकू, किशन कुमार, रमेश, कमल, मोनी और राम अचल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन उन्नति द्विवेदी और आयुषी पांडेय ने किया। समापन राष्ट्रगान और ज्ञानस्थली गीत के साथ हुआ। रेडियो ज्ञानस्थली की यह वर्षगांठ आयोजन क्षेत्र में नवाचार और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में उभरा।



