*30 से 22 जुलाई तक लगेगा रोजगार शिविर*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा 28 जून 2025* – जिला विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोण्डा जनपद में शिक्षित आकांक्षी युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान तथा सुपरवाईज़र और संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र की भर्ती शिविर गोण्डा जनपद के सभी विकास खंडों में रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें जीडीएक्स ग्रुप- ग्रेटर नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईज़र तथा संयुक्त स्नातक अधिकारी एवं डोॢन पायलट/सुपरवाईज़र के भर्ती हेतू शिविर आयोजित हो रहा है।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि 30 जून को वजीरगंज, 1 जुलाई को मनकापुर, 2 जुलाई को नवाबगंज, 4 जुलाई को तरबगंज, 5 जुलाई को पंडरी कृपाल ब्लाक, 7 जुलाई को परसपुर, 8 जुलाई को रुपईडीह ब्लाक, 9 जुलाई को मुजेहना ब्लाक, 11 जुलाई को बभनजोत ब्लाक, 14 जुलाई को बेलसर ब्लाक , 15 जुलाई को छपिया ब्लाक, 16 जुलाई को कर्नलगंज ब्लाक, 18 जुलाई को हलधरमऊ ब्लाक, 19 जुलाई को इटियाथोक ब्लाक, 21 जुलाई को झंझरी ब्लाक और 22 जुलाई को अंतिम रोजगार विकास खंड सभागार कटरा में सुबह 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा।



