लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

51 रक्तदानियों ने किया रक्तदान-महादान

बलरामपुर: लायनिस्टिक सत्र 2022-23 का प्रारंभ लायंस क्लब, बलरामपुर (मंडल – 321B1) के द्वारा मंडलाधीश बिश्वनाथ चौधरी के आह्वान पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ किया गया। बलरामपुर चीनी मिल एवं स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के संयुक्त सहयोग से दिनाँक 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे से चीनी मिल परिसर स्थित ऑफीसर्स क्लब में इस रक्तदान शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब, बलरामपुर के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता के द्वारा स्वयं रक्तदान करके किया गया।

इस बात की जानकारी देते हुए शिविर आयोजक ब्लड डोनेशन चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करके किसी परिवार की खुशियों का कारण बन सकता है। रक्तदान के माध्यम से एक ओर जरूरतमंदों की मदद होती है और दूसरी तरफ आप समाज के लिए एक विशेष आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्त का निर्माण किसी भी तरीके से नहीं किया जा सकता है। रक्त की आवश्यकता होने पर किसी अन्य के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान से ही रक्त की पूर्ति सम्भव है।

आज के शिविर में क्लब के सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, रीज़नल चेयरमैन प्रीतपाल सिंह, अरुण गुप्ता सहित उमेश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान करने वालों में कुल 51 रक्तदानी शामिल हुए जिनको टीशर्ट, उपहार एवं जूस प्रदान किया गया।

शिविर के आयोजन में स्थानीय ब्लड बैंक से डॉ. प्रभात त्रिपाठी, सी. पी. श्रीवास्तव (लैब टेक्नीशियन), अशोक पांडेय (लैब टेक्नीशियन), हिमांशु तिवारी (काउंसलर), अभिषेक, अम्बरीष, सुधांशु एवं विकास सिंह का विशेष व महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिविर में रक्तदान करने वालों में निष्काम गुप्ता, राजीव अग्रवाल, प्रीतपाल सिंह, परमजीत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, उदय वीर सिंह, दिनेश सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह, नितिन अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, विवेक कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, वैभव त्रिपाठी, एम. के. अग्रवाल, पूनम चौहान, अंशू राजपूत, दलजीत कौर, सुमेधा अग्रवाल, पूजा वर्मा, जगबीर सिंह, विकास मलिक, बी. एन. ठाकुर, प्रदीप सिंह बिष्ट, उमेश वर्मा, रविकांत सिंह, कुंदन सिंह, विवेक सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अंकित अवस्थी, कर्मेन्द्र सिंह, समीर सिंह, शेखर श्रीवास्तव, मनोरंजन सिंह, सचिन वर्मा, हरि गोपाल, सुनील कुमार, अशोक सिंह, मोहित मेहुल, जनार्दन, रविन्द्र, उत्कर्ष, संजय, अभिषेक, मनोज, आमेन्द्र, प्रद्युम्न वर्मा, राम मोहन, एस डी पांडे, कपिल कुमार एवं आशुतोष त्रिपाठी रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *