श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मन रहा युवा उत्सव पखवाड़ा
सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता हुई और एचआईवी-टीबी जागरूकता व्याख्यान का सफल आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार के निर्देशन में चल रहे युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता और रेड क्रॉस इकाई द्वारा एचआईवी, एड्स और टीबी- कारण, बचाव एवं उपचार विषय पर व्याख्यान शामिल थे।
नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 61 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में साक्षी तिवारी (एमए फर्स्ट सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ताशु तिवारी (बीए फर्स्ट सेमेस्टर) को द्वितीय स्थान मिला, जबकि दृष्टि श्रीवास्तव (बीए फर्स्ट सेमेस्टर) और सृष्टि सिंह (बीए थर्ड सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में प्रो. अमन चंद्रा, डॉ. पुनीत कुमार और डॉ. ममता शुक्ला शामिल थे। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय-वस्तु की गहराई और सृजनात्मकता के आधार पर निर्णय लिया। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. अजीत कुमार मिश्रा, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव और प्रतिभा सिंह ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की संयोजक पूजा यादव ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रेड क्रॉस इकाई द्वारा ललिता शास्त्री सभागार में एचआईवी, एड्स और टीबी विषय पर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. मिथिलेश (एमडी मेडिसिन, स्वायत्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, गोंडा) ने बताया कि टीबी से विश्व में सबसे अधिक मौतें होती हैं, और इसका 26 प्रतिशत हिस्सा भारत में है। उन्होंने कहा कि टीबी की पहचान एक्स-रे और बलगम जांच से होती है और सरकार ने मुफ्त जांच और इलाज की व्यवस्था की है।एचआईवी पर बात करते हुए, डॉ. मिथिलेश ने इसके कारणों, जांच और इलाज पर चर्चा की और भारतीय जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “उपचार से बचाव बेहतर है। संयमित और भारतीय परंपराओं के अनुरूप जीवनशैली अपनाकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।” जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी ने संयमित जीवन जीने और एक साथी के साथ संबंध रखने की सलाह दी। व्याख्यान के बाद सवाल-जवाब सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी समस्याएं और अनुभव साझा किए। रेड क्रॉस प्रभारी प्रो. राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकार 100 दिवसीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चला रही है, जिसमें सभी नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है। विशेष उपस्थिति और सहयोग
कार्यक्रम में प्रो. शशि बाला, डॉ. लोहान्स कुमार कल्याणी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. योगेंद्रनाथ श्रीवास्तव, श्री राकेश मिश्रा और श्री रोहित सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। एनसीसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार शुक्ला का विशेष सहयोग रहा। रेड क्रॉस समिति के प्राध्यापक सदस्य शिशिर त्रिपाठी, डॉ. पुनीत कुमार, डॉ. ममता शुक्ला, मानसी पांडेय और विद्यार्थी सदस्य सत्यम दुबे, नितेश तिवारी और अभिजीत ने कार्यक्रम में भाग लिया। स्वागत प्रो. राजीव कुमार अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बीपी. सिंह ने किया।



