श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व, शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को महाविद्यालय के ललिता सभागार में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में निर्वाचन अधिकारी प्रो. जितेन्द्र सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मुख्य अतिथि के रूप में डा. जनमेजय तिवारी (अध्यक्ष आक्टा) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. अमूल्य कुमार सिंह (महामंत्री आक्टा)डा. वेद प्रकाश वेदी (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, महामंत्री डा. अवधेश वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, सहमंत्री डा. विवेक प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष डा. वंदना भारतीय तथा सदस्य पदों पर प्रो. शशिबाला, डा. मनीष शर्मा, डा. मनीष मोदनवाल और डा. परवेज आलम शामिल हैं।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन डा. परवेज आलम ने किया। इस अवसर पर प्रो. श्याम बहादुर सिंह, प्रो. आर.बी.एस. बघेल, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, प्रो. मंशाराम वर्मा समेत महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्रो जितेन्द्र सिंह ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की दिलाई शपथ

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती, शिक्षकों के हितों की रक्षा तथा शैक्षिक वातावरण को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *