*लेखपाल पद पर चयनित कृष्णा रानी को अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सम्मानित*

प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::
बहु प्रतीक्षित राजस्व विभाग लेखपाल की परीक्षा में कृष्ण रानी पत्नी मुकेश कुमार (सफाई कर्मी) निवासी सिसवा का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस कामयाबी के लिए लेखपाल कृष्णा रानी व उनके पति मुकेश कुमार को श्रद्धेय अशर्फीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट पंडितपुर के अध्यक्षा मीना कुमारी मंत्री शुभम सिंह कनौजिया सदस्य आदर्श सिंह कनौजिया ने फूल माला अंग वस्त्र मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया। कृष्णा रानी बताती हैं कि उन्होंने कई परीक्षाएं दीं जिसमें कुछ ही नंबरों से चयन होते-होते रह गया। इस सफलता में उनके पति मुकेश कुमार व कृष्णा रानी की माताजी का अहम रोल रहा। इनकी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा पंजाब एजुकेशन बोर्ड लुधियाना से तथा ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा से हुआ। इनके पति पारिवारिक जिम्मेदारियां के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रूचि रखते हुए अपने पत्नी की तैयारी हेतु लखनऊ कपूरथला कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराया। शिक्षा विभाग के तहत यूपी एसएससी एडेड जूनियर विद्यालय की परीक्षा में भी सम्मिलित हो चुकी है जिसका परिणाम कोर्ट में विचाराधीन है। इस सफलता पर रणजीत सिंह, बलजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह,सत्यावती, रागिनी, शिवशंकर , गुरु बचन, कोमल मासूम आदि ने कृष्णा रानी को बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *