Gonda :पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट गाइड जिला संघ गोंडा द्वारा डॉक्टर एस के मिश्रा (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवम अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स गोण्डा, मनीष कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक)जिला आयुक्त स्काउट पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स गोण्डा तथा मेजर राजेश द्विवेदी (प्रधानाचार्य) श्री गाँधी विधायलय इण्टर कालेज, रेल परिसर गोण्डा के संयुक्त निर्देशानुसार जाहिद अली डीओसी स्काउट एवम अरमान अली जिला स्काउट मास्टर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन बभनान पर लगभग 50 स्काउट/गाइड सदस्यों द्वारा शुभारंभ कार्य में सहयोग किया गया जिसमे सभी ग्रुप के ग्रुप लीडरों विशेष सहयोग रहा । ऊक्त कार्यकम की सूचना जिला मीडिया प्रभारी पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गोंडा आशुतोष कुमार पाण्डेय द्वारा प्रदान की गई ।



