प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
GondaNews :प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा चौक के अंतर्गत बैंक के सेवा क्षेत्र ग्राम चिलबिला खत्तीपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर सह ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और वित्तीय लेनदेन संबंधी कार्यों के बारे में जागरूक करना था। इस कार्यक्रम के दौरान बैंक की जमा एवं ऋण संबंधी योजनाओं तथा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, फसल बीमा, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके अलावा उपस्थित किसानों एवं ऋणियों को अपने खाते नियमित रूप से रखने एवं समय पर ऋण भुगतान करने हेतु जागरूक किया गया। बैंक की एकमुश्त समाधान योजना और डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तार से बताया गया और लोगों को इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया और साइबर अपराध से बचने के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कपिल अग्रवाल, श्री के.के.पाण्डेय (एफ.एल.सी.), वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक श्री उदित कुमार झा एवं कई ब्रिजेश दत्त पांडे (बैंक सेवामित्र), राम नारायण पाठक, सौरभ, राम खेलावन, ननकू सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।



