पैतृक गांव की बदहाल सड़क को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक ने डीएम को लिखा पत्र
जनहित में सीसी रोड निर्माण की उठाई मांग, बरसात में ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 06 अगस्त।
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ (भा.ज.पा. प्रणित) के राष्ट्रीय महासचिव एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु संवर्धन परिषद भारत के वाइस चेयरमैन श्री सर्वेश पाठक ने अपने पैतृक गांव की बदहाल सड़क को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने गोंडा के मोतीगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम विद्यानगर, करवा की जर्जर सड़क की मरम्मत कराकर सीसी रोड निर्माण की मांग की है।
डीएम को संबोधित पत्र में श्री पाठक ने उल्लेख किया है कि गांव तक पहुंचने वाली मुख्य संपर्क मार्ग की स्थिति बेहद खराब है, जिससे बारिश के मौसम में ग्रामीणों, विशेषकर स्कूली बच्चों, महिलाओं और आपातकालीन सेवाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर पक्का (सीसी) सड़क में बदलवाने की मांग की है।
श्री पाठक ने लिखा है कि यह कार्य न केवल स्थानीय जनता के लिए राहतकारी होगा, बल्कि शासन की ‘सड़क से समृद्धि’ नीति के अनुरूप भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन शीघ्र पहल कर जनहित में आवश्यक कदम उठाएगा।
सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी है और वे लंबे समय से इसकी मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं। श्री पाठक के हस्तक्षेप से अब इस दिशा में समाधान की उम्मीद जगी है।



