प्रदीप मिश्रा,वरिष्ठ संवाददाता 

गोण्डा, संवाददाता। विश्वविद्यालय के मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों का दिनों दिन और रफ्तार मिलती जा रही है। हर रोज विभिन्न संगठन सड़कों पर उतर कर अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को जहां एक तरफ आमरण अनशन पर बैठी अवध केसरी सेना के कार्यकर्ताओं ने मांगों को जल्द माने जाने की मांग की वहीं पर कांग्रेस ने सत्याग्रह के रास्ते प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। छात्र संगठनों ने भी विश्वविद्यालय को गोण्डा के डोमाकल्पी में बनाए जाने की मांग दोहराई है।
विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंनोलनरत अवध केसरी सेना के धरने का बुधवार 14वां दिन और घोषित आमरण अनशन का तीसरा दिन रहा। धरने के समर्थन में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, सुरेश प्रताप सिंह, रामनरेश पांडे, उपेंद्रनाथ तिवारी, हनुमान दत्त भारती, केबी सिंह बाबा, रामेंद्र नाथ तिवारी, अखंड सिंह, यूएन सिंह, सागर चांदीपुर, शिव बचन यादव आदि रहे।

कांग्रेस ने किया पैदल मार्च की नारेबाजी : शहर कांग्रेस अध्यक्ष रफीक रैनी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सत्याग्रह किया। हम लेकर रहेंगे विश्वविद्यालय के नारों के साथ कांग्रेस नेताओं ने लोगों से संपर्क किया। पैदल मार्च करते कांग्रेसियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रफीक रैनी ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही की गई तो जल्द ही कांग्रेस पार्टी द्वारा सड़क जाम करके आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेता शिवकुमार दूबे, संगठन प्रभारी विशाल यादव और अनुराग ओझा, जलील खान, हनुमान प्रसाद, अरविंद सिंह, अजय कुमार रस्तोगी, ज्ञानचंद श्रीवास्तव, प्रदुमन शुक्ला, ओमप्रकाश मौर्य, महिला अध्यक्ष बेबी मिश्रा ,अनिल दुबे आदि रहे।

मसकनवा में छात्रों ने सीएम को लिखा पत्र : जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर छात्र पंचायत का बुधवार का 28वा दिन रहा। इसको लेकर मनकापुर मसकनवा में छात्र पंचायत लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया। छात्र पंचायत के जिला संयोजक शिवम पांडेय ने कहा कि लोगो का भारी संख्या में सहयोग मिल रहा है। छात्र नेता सूरज शुक्ला ने बताया कि तमाम छात्रों ने सीएम को पत्र लिखकर मांग की। प्रांजल मिश्रा ने बताया कि माँ गायत्री डिग्री कॉलेज व सीवी शुक्ल इंटर कालेज एवं छपिया, परसा तिवारी, बभनान आदि गांवों में चौपाल लगाकर सीएम को पत्र लिखवाया गया। इस अवसर पर छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय, मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला, सत्यम मिश्रा, अखिलेश वर्मा, अनुज कश्यप, आशीष मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *