प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा। जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र पंचायत का मंगलवार को 26वां दिन रहा। इसको लेकर इटियाथोक ब्लॉक में भैंस को ज्ञापन सौपा गया। छात्र पंचायत के संयोजक शिवम पांडेय ने पूरा ज्ञापन पढ़कर भैंस को सुनाया व बताया कि विगत कई दिनों से हम लोग तथा विभिन्न संगठनों द्वारा जिम्मेदारों को ज्ञापन सौपा गया लेकिन उसका कोई भी असर अभी तक प्रशासन पर नहीं हुआ। कहा कि हमारे यहां कहावत है की “भैंस के आगे बीन बजाने से कुछ नहीं होता”। इस प्रकार से हमें भी लगता है की प्रशासन को ज्ञापन देने से भी कुछ नहीं हो रहा है। इसीलिए हमने सोचा कि प्रशासन को ज्ञापन देने की जरूरत नही है और हम सभी लोग भैंस को ज्ञापन दे दें। हो सकता है की भैंस ज्ञापन की गंभीरता को देखते हुए इस पर कुछ कार्रवाई कर दे। कहा कि प्रशासन को हम लोग कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। तो इस बार हमने सोचा की भैंस को भी ज्ञापन दे दिया जाए। शायद कोई परिणाम सामने आ जाये। श्री पांडेय ने कहा कि भैंस को ज्ञापन देने का यह भी संदर्भ है की भैंस के द्वारा रात को अपनी फौज भेजकर किसी छात्र नेता को थाने में रातभर नहीं बैठाया जाएगा, क्योंकि भैंस आम छात्रों का दर्द समझती हैं। मीडिया संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया की जब तक गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना हो नहीं जाती हमारा यह कार्यक्र चलता रहेगा। इस अवसर पर सतीश मिश्रा, सूरज शुक्ला, रंजीत पांडे, अवधेश तिवारी, दीनानाथ वर्मा, राहुल शुक्ला, संजय प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
अवध केसरी सेना ने सौंपा ज्ञापन : अवध केसरी सेना के धरने का मंगलवार 13वां दिन और आमरण अनशन का दूसरा दिन रहा। सुबह से कई सामाजिक संगठन छात्र-छात्राएं व विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोग गांधी पार्क में पहुंचकर अवध केसरी सेना के धरने का समर्थन किया अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह अवध केसरी ने कहा कि आमरण अनशन को 31 घंटे का समय हो चुका है लेकिन अभी पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी झांकने नही आया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की तबीयत में गिरावट आई है।
गुड्डू मिश्रा, प्रमोद यादव, गणेश सिंह, अमित मिश्रा, नील ठाकुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, राकेश उपाध्याय, रेखा सिंह, नीरज तिवारी, कुंवर मयंक मणि श्रीवास्तव, केडी सिंह फौजी, अशोक चौहान, सुनील सिंह राकेश सिंह आदि रहे।



