टेढ़ी नदी तट स्थित शिक्षक बन्धु इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण महाभियान 2025 का भव्य आयोजन
एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं, शिक्षक व जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय सहभागिता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

गोण्डा, 09 जुलाई।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाभियान–2025 के अंतर्गत बुधवार को शिक्षक बन्धु इंटर कॉलेज, बालपुर (टेढ़ी नदी तट) पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलेज परिसर एवं नदी के किनारे विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल व जनपद की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं। उन्होंने छात्रों और स्थानीय लोगों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा कि वृक्ष न केवल धरती को हरियाली से भरते हैं, बल्कि यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन, वर्षा चक्र और जैव विविधता को संतुलित बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

छात्र-छात्राओं को पौधों के वितरण के साथ उन्हें अपने घर और मोहल्ले में पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को पौधों की सुरक्षा और नियमित देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, उप वनाधिकारी सुदर्शन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, विश्व हिंदू परिषद के शारदा कांत पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण महाभियान को जनसहभागिता के साथ अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि गोण्डा इस बार भी तय लक्ष्य को पार करेगा।

ग्राम प्रधान ने समस्त आगंतुकों का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हरित भविष्य की नींव रखने का एक सार्थक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *