“एक पेड़ माँ के नाम”: वृक्षारोपण महाअभियान में जनसैलाब, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।

वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम-02” की श्रृंखला में मंगलवार को इण्टर कॉलेज बालपुर के भू-भाग पर वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन विभाग, जनपद गोंडा के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र, शिक्षक, अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं जनपद की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी सहित जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण की शुद्धता बनाए रखते हैं, बल्कि मानव और समस्त जीव जगत के लिए जीवनदायिनी भी हैं। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक को इस अभियान से जुड़ना चाहिए और लगाए गए पौधों का संरक्षण करना चाहिए, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।

इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रबंधक, ग्राम प्रधान हजारी बालपुर, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्थानीय नागरिक, एनसीसी कैडेट्स (तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज परसपुर व कन्हैयालाल इण्टर कॉलेज कर्नलगंज) सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *