23 महीने से वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी, सीएमओ से लगाई गुहार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर तैनात सीएचसी कार्डिनेटर और एएनएम कार्डिनेटर 23 महीने से वेतन न मिलने के कारण परेशान हैं। इन कर्मियों ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर जल्द वेतन दिलाए जाने की मांग की है।
टेलीमेडिसिन सेवा प्रदाता कंपनी पवन श्री फूड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के तहत 1 जुलाई 2019 को इन कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। फरवरी 2023 तक इनका वेतन नियमित रूप से मिलता रहा, लेकिन मार्च 2023 से दिसंबर 2024 तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।
वेतन न मिलने से प्रभावित कर्मियों में नवाबगंज, मनकापुर, करनैलगंज, परसपुर, बेलसर, इटियाथोक, छपिया, बभनजोत और मुजेहना के कई कर्मी शामिल हैं। इनमें नवाबगंज से गीता देवी (एएनएम) और मोहम्मद सफीक (कार्डिनेटर), मनकापुर से अंजू देवी (एएनएम) और निदान कार्डिनेटर, करनैलगंज से सरिता देवी (एएनएम) और रितेश कुमार (कार्डिनेटर), परसपुर से आराधना मिश्रा (एएनएम), बेलसर से पवन कुमार (कार्डिनेटर), इटियाथोक से प्रमिला चौरसिया (एएनएम) और अम्बरीश यादव (कार्डिनेटर), छपिया से अनीता देवी (एएनएम), बभनजोत से कमरजहां (कार्डिनेटर) और राजकिशोर (कार्डिनेटर) तथा मुजेहना से मनीश कुमार शामिल हैं।
इन कर्मियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनसे नियमित कार्य लिया जा रहा है, लेकिन 23 महीने से वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कई बार स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।



