गोण्डा/एसआरवीपी पैंथर गोंडा व एएएसकेबी अयोध्या के मध्य एक क्रिकेट मैच रघुकुल विद्या पीठ गोंडा के मैदान में खेला गया। जिसमे टॉस जीत कर पहले बज्जेबाजी करते हुए एसआरवीपी की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 311 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य पाने को उतरी एएएसकेबी की टीम ने शरद गुप्ता की धुंआधार बल्लेबाजी से 2 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। शरद गुप्ता ने 109 रन, सचिन सिंह 49 रन, सनी 40 रन व खुशबू सैनी ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं मैच में गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए सचिन सिंह ने 4 व सिद्धांत पांडेय ने 3 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के बाद एएएसकेबी के कोच अंबुज शर्मा ने शरद को प्रोत्साहन स्वरूप बैटिंग ग्लब्स देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



