**रानीपुरवा में अवैध शराब निर्माण के कारोबार का पर्दाफाश: नौसादर और यूरिया से बनाई जा रही थी जानलेवा शराब, एक गिरफ्तार**
कच्ची शराब से कई गुना जादा खतरनाक और जानलेवा है घातक रसायनों से तैयार की जाने वाली ये शराब
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 22 अगस्त 2024: जनपद गोंडा के नगर क्षेत्र से सटे रानीपुरवा गाँव में अवैध शराब बनाने का खतरनाक कारोबार उजागर हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के नेतृत्व में की गई छापेमारी में इस जानलेवा धंधे का पर्दाफाश किया गया। मौके पर नौसादर और यूरिया जैसे घातक रसायनों से शराब बनाई जा रही थी।
देर रात करीब 7 बजे आबकारी टीम ने रानीपुरवा गाँव में एक गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान अवैध शराब की भट्ठी सक्रिय पाई गई। मौके से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, यूरिया, नौसादर आदि बरामद किए गए। इसके अलावा 500 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया गया। इस अवैध निर्माण में जुटे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 274, 275 के अंतर्गत जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “इस जानलेवा कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पूरे जिले में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान और तेज किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि जिले को इस तरह के घातक और अवैध कार्यों से मुक्त किया जाए।”
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



